Thursday, December 15, 2011

आप को भूल जाएँ हम इतने बेवफा नहीं .............( चित्रा सिंह )


मुझको इस दिल से शिकायत है .................


हम जिस से लिपट कर रो लेते ..........


कभी यूँ भी तो हो .............. ( जगजीत सिंह )


जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने .......


कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता ....... ( आशा भोंसले )


Sunday, August 14, 2011

वंदे मातरम ..........(लता मंगेशकर ....... आनन्द मठ )


ऐ मेरे वतन के लोगों ...........(लता मंगेशकर ..... हक़ीकत )


पूछे जो कोई मेरी निशानी नाम अदा लिखना .....................(श्रेया & शान ....... यहाँ )


एहसान तेरा होगा मुझ पर .............( रफ़ी )


नैनों में बदरा छाये .............. ( लता मंगेशकर ...... मेरा साया )


तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे ...........


Thursday, August 4, 2011

पर्वतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा है .............. (रफ़ी&सुमन कल्याणपुर )


तुम गगन के चन्द्रमा हो मैं धरा की धूल हूँ ......... (लता )


चन्दा ओ चन्दा किसने चुरायी तेरी मेरी निंदिया ...............(लता )


ज़माने से निराला है मेरी उलफ़त का अफ़साना .....................(लता ................ पहली झलक )


तुम्ही हो तुम्ही हो जाने जां ,अब मेरी ज़िन्दगी ...................(लता &किशोर ....... रंगीला रतन )


Saturday, June 18, 2011

सुनते हैं कि मिल जाती है ,हर चीज़ दुआ से .........(जगजीत & चित्रा)


अगर हम कहें और वो मुस्कुरा दें ,हम उन के लिये ज़िन्दगानी लुटा दें............(जगजीत &चित्रा)


हँस के बोला करो बुलाया करो .............(जगजीत &चित्रा)


तुम्हे याद करते करते ,जायेगी रैन सारी ,तुम ले गये हो अपने ,संग नींद भी हमारी ................


कहीं दाग़ न लग जाये .......


अब के सजन सावन में ..........


कुहू कुहू बोले कोयलिया ......................(लता &रफ़ी)


Wednesday, June 8, 2011

आ नील गगन तले प्यार हम करे ..........(लता मंगेशकर+हेमन्त कुमार)


क़श्ती का ख़ामोश सफ़र है,शाम भी है तन्हाई भी ............(सुधा मल्होत्रा)


तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक है तुमको ,मेरी बात और है मैने तो मोहब्बत की है .......(सुधा मल्होत्रा +मुकेश)


ज्योति कलश छलके ..........(लता मंगेशकर)


कोई चुपके से आके ,सपने सुला के ,मुझ को जगा के बोले ,कि मैं आ रहा हूँ..............(गीता दत्त)


Sunday, May 22, 2011

अभी क्या सुनोगे ,सुना तो हंसोगे ,कि है गीत अधूरा ,तराना अधूरा ........................


फ़ूल गेंदवा न मारो ,लगत करेजवा में चोट ..................


चेहरे से जरा आंचल जो आपने सरकाया ,दुनिया ये पुकार उठी लो चांद निकल आया ........


जा रहे हो अगर दूर मुझसे सनम .............................


वो चुप रहें तो मेरे दिल के चिराग जलते हैं ......................